नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पौधारोपण, रंगोली, शपथ ग्रहण तथा पुरस्कार वितरण सहित अन्य कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

रामगढ़: नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा का संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में पौधारोपण, रंगोली, शपथ ग्रहण, गंगा पूजन तथा पुरस्कार वितरण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं जीएम सीसीएल रजरप्पा परीक्षेत्र श्री आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र श्रीमती ममता देवी ने सभी का स्वागत करते हुए नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों के प्रति सभी को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी लोगों से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब हम नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ नहीं रखते हैं एवं उनमें विभिन्न प्रकार के कचड़े फेंकते हैं तो उसका प्रभाव प्रकृति के साथ-साथ हम सभी पर भी पड़ता है जिससे कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा से रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में कचरा प्रबंधन हेतु विशेष योजना बनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा बनाई गई रंगोली की भी तारीफ की।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सुश्री अंबा प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आज दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर स्थित रजरप्पा मंदिर परिसर से हम सभी को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हम हमारे जल स्रोतों को स्वच्छ रखें और उनमें कचरा ना डालें। इस दौरान उन्होंने सभी से मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत नदियों में प्रभावित होने वाले सामग्रियों को नदियों में ना डालने की अपील की।

कार्यक्रम के द्वारा उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। 15 अगस्त से 15 सितंबर तक रामगढ़ जिले में नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा का संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित जन आंदोलन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे नुक्कड़ नाटक, रंगोली, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता, श्रमदान आदि का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य केवल इतना है कि आप सभी नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के महत्व को समझें।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने सभी से कहा कि अब यह समय आ गया है कि हम सभी प्रदूषण के बारे में तथा इसे रोकने के उपायों के प्रति विचार करें, हम जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं उनसे कितना प्रदूषण फैल रहा है और उन्हें कैसे कम किया जाए यह हमें समझने की जरूरत है। वहीं उन्होंने एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक से बने पदार्थों का इस्तेमाल ना करने पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक रामगढ़, माननीय विधायक बड़कागांव, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जीएम सीसीएल रजरप्पा परीक्षेत्र के द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया।

रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा का संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित जन आंदोलन के तहत जिला स्तर पर आयोजित किए गए निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में पब्लिक हाई स्कूल कुज्जु के नवी कक्षा की निशा प्रवीण को प्रथम, रेल श्रमिक उच्च विद्यालय पतरातु के दसवीं कक्षा की मधु कुमारी को द्वितीय एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के 12वीं कक्षा की सपना कुमारी को तृतीय तथा क्विज प्रतियोगिता में एसएस हाई स्कूल मांडू के दसवीं कक्षा के रूद्र प्रताप को प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी के दसवीं कक्षा के प्रहलाद बेदिया को द्वितीय एवं रामगढ़ उच्च विद्यालय कोइरी टोला के नवी क्लास की निशु कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए माननीय विधायक रामगढ़, माननीय विधायक बड़कागांव, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र मेडल तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

नमामि गंगे योजना के तहत बुधवार को रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गंगा पूजन का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम वाले सभी अतिथियों ने गंगा पूजन में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को अपने क्षेत्र के गंगा के तट को साफ सुथरा रखने एवं वहां रहने वाले अन्य लोगों को भी गंगा को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित करने, नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करने, अपने घरों के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने, बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी मूर्तियां नदियों तथा जल स्रोतों में विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को मिट्टी में दबा देने, खुले में शौच के बजाय शौचालय का प्रयोग करने तथा एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी गोला, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, आंगनबाड़ी कर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.