
हिंदी विभाग,राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में आयोजित हुई एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय शोध पत्र वाचन प्रतियोगिता
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़ बुधवार को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन शोध पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो हिंदी दिवस, हिंदी भाषा पर आधारित था। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, झारखंड सोशियोलॉजिकल सोसायटी के महासचिव व कोल्हान विश्वविद्यालय के ए.बी.एम. कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के डॉ० एस०के०झा ने की। हिंदी साहित्य में बतौर रुचि रखने वाले डॉ० झा ने शोधार्थियों को शोध के न सिर्फ नई-नई तकनीकों से अवगत कराया बल्कि समाज और साहित्य को जोड़ते हुए झारखंड के परिप्रेक्ष्य में शोध कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष व संयोजक डॉ० मनमीत कौर द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड सहित भारत के कई बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों यथा- शांतिनिकेतन, केरल, खड़गपुर आदि के शोधार्थियों व प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सत्येन्द्र कुमार (हिंदी विभाग) ने किया तथा तकनीकी सहयोग श्री प्रेमचंद महतो (कंप्यूटर साइंस विभाग) द्वारा प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम हेतु सम्पूर्ण राधा गोविन्द विश्वविद्यालय परिवार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button