
बरकाकाना : हेहल नाला पुल हुआ जलमग्न, भुरकुंडा -रामगढ़ मार्ग पर आवागमन में बढ़ी परेशानी
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
बरकाकाना ( रामगढ़) । बीते कई घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त होता दिख रहा है। जगह-जगह भारी जलजमाव से यातायात व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है। इधर बरकाकाना क्षेत्र के जूही पेट्रोल पंप के ठीक बगल में हेहल नाला पर बनी पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गयी है।
पुलिया के उपर लगभग दो फुट तक पानी जमा है। यहां बरकाकाना -भुरकुंडा फोरलेन मार्ग पर आवागमन में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भुरकुंड और रामगढ़ की ओर से आते टेंपो और छोटेवाहन वापस लौट रहे हैं। पुल से गुजरने की कोशिश में कई बाईक सवार असंतुलित हो कर गिर भी चुके हैं।
स्कूली बच्चों और आम लोगों को पैदल दूसरे रास्ते से जाते देखा जा रहा है। स्थिति यह है कि आसपास के घरों में भी काफी पानी घुस गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button