राधा गोविंद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा

रामगढ़। समाज शास्त्र विभाग,राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड के द्वारा त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू , नेपाल के सहयोग से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन ‘Environment Technology and Sustainable Development’ विषय पर 12 एवं 13 सितंबर 2021 को कराया गया जिसमें दो व्याख्यान सत्र एवं चार तकनीकी सत्र चलाये गए ।

 

इस सम्मेलन में देश विदेश से कुल 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने विषय आधारित पेपर प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री बैजनाथ साह ने अपने उद्घाटन अभिभाषण में सभी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं एवं श्रोताओं का अभिनंदन करते हुए पर्यावरण, तकनीकी एवं सतत विकास को समाज से जोड़ते हुए कहा कि हम तकनीकी का सदुपयोग करते हुए किस तरह से पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं । तत्पश्चात राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल एवं त्रिभुवन विश्वविद्यालय से डॉ. राम हरि ढाकल ने संयुक्त रूप से सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय कुलपति प्रो. डॉ. एम रज़ीउद्दीन ने विषय को विस्तार से बताते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी । कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से जुड़े वक्ताओं में प्रो. अन्नपूर्णा देवी पांडेय एवं प्रो. त्रिलोकी नाथ पांडेय ने वैश्विक स्तर पर व्यवहारिक रूप में पर्यावरण, तकनीकी एवं सतत विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए हमारी क्या कमियां हैं एवं एक निश्चित समय में उस कमियों को पूरा करने के लिए हमें किस तरह से कार्य करना चाहिए इस और सभी का ध्यान आकृष्ट कराया । राष्ट्रीय वक्ताओं के रूप में प्रो. बी के नागला, भारतीय समाजशास्त्र परिषद नई दिल्ली, प्रो. आभा चौहान,अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय, प्रो. डॉ. मनीष कुमार वर्मा, समाजशास्त्र विभाग, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ( उ. प्र. ), डॉ. सुदेशना मुखर्जी, एसोसिएट प्रो. सेंटर फॉर वीमेन्स स्टडीज, बंगलोर विश्वविद्यालय, कर्नाटक, डॉ. शांतनु कुमार दुबे, प्रिंसिपल साइंटिस्ट आई सी ए आर, कानपुर , डॉ. ख्वाज़ा मो. ज़ियाउद्दीन, समाजशास्त्र विभाग, एम ए एन यू यू , हैदराबाद से जुड़े वक्ताओं ने सम्मेलन के विषय पर अलग अलग पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की । समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बेन्सन अगाया, समाजशास्त्र एवं सामाजिक कार्य विभाग, नैरोबी यूनिवर्सिटी, केनिया ने अपने वक्तव्य में हमारी आधारभूत आवश्यकता, स्थिति-परिस्थिति एवं विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, आर्थिक-सामाजिक सेक्टर एवं व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार को क्या क्या कदम उठाने चाहिए आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय वक्ताओं में केदार प्रसाद आचार्य, डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस एंड प्लानिंग, यू जी सी, नेपाल, प्रो. डॉ. दीप्ति रंजन साहू, समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो. डॉ. रमेश मकवाना, अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, गुजरात, प्रो. सारवत हुसैन, डॉ. प्रभात कुमार सिंह भूतपूर्व अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रो. समाजशास्त्र विभाग, राँची विश्वविद्यालय ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर विस्तृत चर्चा की । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि, आयोजन सचिव एवं अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के द्वारा किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.