
भुजंगडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनता के लिए खोलें और प्रज्ञा केंद्र पंचायत भवन में शिफ्ट करें
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने चितरपुर प्रखंड का द्वारा किया। इस दौरान उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितरपुर का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जिसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुचुंगडीह के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुचुंगडीह में चिकित्सकों तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए केंद्र का संचालन शुरू कर आम जनता को लाभ देने का निर्देश दिया।
दौरे के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय चितरपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री उदय कुमार एवं अंचल अधिकारी चितरपुर तृप्ति विजय कुजूर से ग्रामीण विकास तथा राजस्व संबंधित मामलों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर को पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र का संचालन सुनिश्चित कराने के संबंध में कई निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं, मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं आदि की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर, डीपीएम एनएचएम, प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button