
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संचार मीनारों के अधिष्ठापन हेतु जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति से mobiletower.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से स्वीकृति लेना जरूरी है। जिला टेलीकॉम समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त ने पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए मामलों के निष्पादन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी श्रीमती आरती पंकज के द्वारा पोर्टल पर लंबित मामलों के संबंध में उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने पोर्टल के माध्यम से आवेदनों की जांच करने एवं स्वीकृति देने के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, एसडीओ बीएसएनल, नगर प्रबंधक नगर परिषद, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button