
रामगढ़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर हुई बैठक ।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर सोमवार को चितरपुर उत्तरी पंचायत भवन में आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप बर्म्मन और संचालन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव सीडी सिंह ने किया। बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न पंचायत के मुखिया एवं खेल प्रेमियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सभी पंचायतों में अंतर पंचायत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाए। साथ ही 22 एवं 23 सितंबर को रजरप्पा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला महासचिव सीडी सिंह ने सभी पंचायत के मुखिया को अपने-अपने पंचायतों से खिलाड़ियों की सूची 20 सितंबर तक उपलब्ध कराने की बात कही। सीडी सिंह ने कहा कि रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए खेल पदाधिकारियों और पंचायत के मुखियागणों के साथ बैठक कर उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को उभारकर अलग पहचान दिलाया जा सके। इस बैठक में चितरपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार साव, मायल मुखिया टुशील देवी, बोरोबिंग मुखिया नीना देवी, सुकरीगढ़ा मुखिया मथुरा महतो, लारीकलां मुखिया उमेश राम नायक, दक्षिणी पंचायत के मुखिया बख्तियार खान, मारंगमरचा के मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर महतो, वुशू एसोसिएशन के गौरीशंकर दांगी, टेबल टेनिस के गौतम सिंह बम, हॉकी एसोसिएशन के जिला संयुक्त सचिव संजीव कुमार, जयविजय प्रजापति, विश्वजीत मुंडा, शेखर करमाली, पवन कुमार पटेल, आशीष मुंडा, पंकज कुमार सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button