
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय शिक्षा चयन समिति की बैठक
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शिक्षा चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन हेतु प्रखंड स्तरीय चयन समिति से प्राप्त सूची की माननीय विधायक मांडू विधानसभा क्षेत्र श्री जयप्रकाश भाई पटेल, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र डॉक्टर संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामगढ़ श्री मुकेश यादव, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए नामांकन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुशील कुमार के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष कोटि के 100 बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का संचालन किया जाना है जिसमें नामांकन हेतु बच्चों की सूची तैयार की गई है। इस दौरान उपायुक्त ने चयनित बच्चों की सूची की समीक्षा करते हुए नामांकन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना काल में अनाथ हुए सभी बच्चों अथवा एकल अभिभावक वाले बच्चों का प्राथमिकता के आधार पर आवासीय विद्यालयों में नामांकन किया जाए इसके लिए उन्होंने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button