
भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव अरुण गोयल टीम के साथ पहुंचे पतरातू निर्माणधीन पीवीयूएनएल का किया निरीक्षण
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
श्री अरूण गोयल , सचिव , भारी उद्योग मंत्रालय , भारत सरकार, श्री विवेक कुमार देवांगन, अपर सचिव विद्युत मंत्रालय भारत सरकार और एनटीपीसी के डायरेक्टर ऑफ प्रोजेक्ट ( परियोजना निदेशक ) श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्या सहित सीएमडी (भेल ) डा . नलीन सिंघल ), निदेशक ( भेल के एचआर एण्ड पावर ) श्री अनिल कपूर, ईडी ( पीएम) श्री ओ0 के0 मुराकादास ने दो दिवसीय दौरे पर पीवीयूएनएल के निर्माणाधीन पावर प्लांट का निरीक्षण किया । साथ ही पीवीयूएनएल के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करते हुए उच्चाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर के.औ.सु.ब के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । निर्माणाधीन पावर प्लांट के निरीक्षण के दौरान पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) श्री प्रेम प्रकाश एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button