
जीने की स्वतंत्रता सुरक्षा का अधिकार है सबको__ब्यूरो
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ / पीयूष पटनायक
तमनार :लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है।इसी तारतम्य में दिनांक 11/9/21को बुड़िया और दिनांक 12/9/21को बीहड़ में स्थित गांव कचकोबा में बैठक की गई।ब्लाक अध्यक्ष डाॅ हरिहर प्रसाद पटेल ने ब्यूरो के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि ब्यूरो की प्रचार यात्रा के दौरान लोगों से प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में ब्यूरो के गठन का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें कोई भी नागरिक शामिल हो नि:स्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सहायता कर सकता है।यह गैर-लाभकारी संगठन है।
विशाल सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग सरस्वती पटनायक ने कहा कि प्रतिष्ठा और अधिकारों की दृष्टि से सभी मनुष्य समान हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीने की स्वतंत्रता, सुरक्षा का अधिकार-है।शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रत्येक मनुष्य को प्राप्त है। इसीलिए सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। सबको राष्ट्रीयता और अपनी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का भी अधिकार प्राप्त है।इस प्रचार यात्रा में सचिव अनिता साहू,रेवती, शांति महंत, जयशंकर प्रसाद डनसेना और पेयूष पटनायक उपस्थित थे।
________
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button