
चांपा शहर के प्रवेश मार्ग के सड़क की दुर्दशा अत्यंत खराब!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ /जतिंदर पाल सिंह
छत्तीसगढ़ से जिला जांजगीर चांपा जो कि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर कर आ रहा है और हर तरफ उन्नति के आसार है मगर चांपा शहर की एक दुर्दशा जो कि अब तक किसी ने ना देखा या देख कर भी देख कर भी अनदेखा किया जा रहा चांपा शहर के प्रवेश मार्ग के सड़क की दुर्दशा अत्यंत खराब विशेषकर मुख्य मार्ग जोकि स्टेशन रोड है आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया यह मार्ग ऐसा मार्ग है जहां से हर कोई आना-जाना कर रहा है वह जिन्हें वह सड़क बनाना है वह भी यह दृश्य रोज देखते हैं इस सड़क के कारण आवागमन में अव्यवस्था दुर्घटना किसी भी प्रकार का वातावरण बनता रहता है क्या इस दुर्दशा का कोई उपचार नहीं क्या आप कभी चांपा की सड़क बन पाएगी या कोई संतोषजनक जवाब क्यों नहीं मिल पाता अब तक यह जानने चांपा शहर के निवासी उत्सुकता पूर्वक इंतजार कर रहे हैं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button