
निजी क्षेत्रों में 75% स्थानीय लोगों को नौकरी देने की विधानसभा में पारित विधेयक पर केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने प्रसन्नता जाहिर की!
राज्य ब्यूरो झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव फागू बेसरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नीजि क्षेत्रों में 75 प्रतिशत नौकरी में प्राथमिकता कानून झारखंड विधानसभा में पारित हो जाने से झारखंडी जनता में खुशी है। हेमन्त सोरेन जी के सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब विस्थापितों एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके लिए हेमन्त सरकार को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद है। फागु बेसरा ने कहा कि झारखंड के कई बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों में बाहर से मजदूरों को भी लाकर काम कराया जाता है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से झारखंड के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनहित में यह बड़ा फैसला लिया है। जिसका आने वाले समय में व्यापक असर दिखेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button