
लघु उद्योग भारती ने दिव्यांग स्कूल नारी के बच्चों के बीच किया अनाज का वितरण
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। समय-समय पर गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच लघु उद्योग भारती का प्रयास सराहनीय रहता है और इसी कड़ी में लघु उद्योग भारती के द्वारा जो उसके सदस्य हैं, लारी स्थित दिव्यांग स्कूल में अनाज का वितरण किया गया ,साथ ही साथ जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताब कॉपी सहित अन्य सामग्रियों का भी वितरण किया गया। लघु उद्योग़ भारती की रामगढ़ ज़िला इकाई उद्योगों हितों के साथ जन सेवी कार्यों के ज़रिए समाज सेवा में भी एक अलग पहचान बना चुकी है। लघु उद्योग भारती से बिना किसी भेद भाव के समाज का हर वर्ग लाभान्वित होता रहता है । इसी सिलसिले में द यूथ ओफ़ टुडे चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय के जरूरतमंद तीस बच्चों की किताब , कॉपी , पेंसिल आदि विद्यालय के संचालक और शिक्षक राहत हुस्सैन को दिया गया । वहीं लारी स्थित दिव्यांग आशीर्वाद होम के बच्चों के लिए 100 किलोग्राम का अनाज दिया गया । इसके चावल , आटा , तेल सहित विभिन्न प्रकार के आवश्यक मसालों के साथ दिव्यांग आशीर्वाद होम के संचालक फ़ेलू बनर्जी को सुपुर्द किया गया । उक्त जानकारी देते हुए संस्था के ज़िला अध्यक्ष मेवाड़ ने बताया इस तरह के सेवा कार्यों में संस्था के सचिव प्रवीण झा , उपाध्यक्ष संतु भाई मानेक , कुंटु बाबू , अशोक जैन , पवन अग्रवाल , मनमोहन सिंह लांबा , आनंद चौधरी , संयुक्त सचिव अनिल गोयल , कोषाध्यक्ष रवि चौधरी , राजू चौधरी , रमन मेहरा , सचिन अग्रवाल , उमेश राजगढ़िया , डॉक्टर शरद जैन ,चार्टर्ड अकाउंटेंट शेखर शरद , डॉक्टर निधि बजाज,अमित साहू , हरीश चौधरी , सूरज अग्रवाल आदि सदस्यों का सदैव सहयोग बना रहता है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button