
किसान उत्पादक कंपनी के लिए शेयर पूंजी अनुदान निधि (इजीएफ) योजना पर जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़।आज रामगढ़ थाना चौक स्थित RSETI भवन कक्ष में किसान उत्पादक कंपनी के शेयर पूंजी अनुदान निधि इजीएफ योजना पर जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र किशोर, जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान, प्रगतिशील किसान, संगठन बनाकर इस ( इ जी एफ) स्कीम तथा अन्य योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं।
इस अवसर पर लघु कृषक कृषि ब्यापार संघ के प्रतिनिधि श्री एस बी कटियार ने बताया की लघु कृषक कृषि ब्यापार संघ (SAFC) भारत सरकार का एक पंजीकृत संस्था है जो भरत सरकार कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय के अधीन काम करता है। इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे है ताकि किसान इसका लाभ उठा पाए। इस योजना का मुख्य कामकिसान उत्पादक संगठन कंपनियों के शेयर पूंजी अधर को मजबूत बनाने में सहायता प्रदान करना है , जिसके तहत पात्र कृषक संगठन शेयर धारक सदस्यों को शेयर पूंजी अंशदान के बराबर राशी अनुदान में प्राप्त करने में समर्थ बनती है। इसके तहत अधिकतम 15 लाख तक अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। इसके तहत अन्य स्कीम कृषि ब्यापार विकास के लिए उधम योजना,ऋण गारंटी निधि आदि योजनाओं को बिस्तर पूर्वक बताया। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, प्रवीण कुमार सिंह ,परियोजना निदेशक, आत्मा, रामगढ़, अग्रणी जिला प्रबंधक, किसान सगठन के प्रतिनिधि, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक, एनजीओ के प्रतिनिधि, प्रगतिशील कृषक विजय ओझा, उत्तम कुशवाहा, संदीप कुमार,बैंक के अधिकारी, और कंसल्टेंट पी.पाढ़ी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button