
जनपद पंचायत पहुंच ब्यूरो ने सौंपा जनहित ज्ञापन
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ /पीयूष पटनायक
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो तमनार के अध्यक्ष डाॅ हरिहर प्रसाद पटेल और ब्लाक महिला विंग सरस्वती पटनायक ने जनपद पंचायत तमनार पहुंच कर मुख्य कार्य पालन अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।दिये गये ज्ञापन में ग्राम बरकस पाली के लोगों की मांगों का उल्लेख किया गया है।धनमति और सनातन राठिया ने वृद्ध होने का हवाला देकर वृद्धा पेंशन की मांग की है।वुरुंदा बाई यादव और सावित्री राठिया ने मांग की है कि सर्वे सूची में इनके नाम जोड़कर टायलेट निर्माण की राशि प्रदान किया जाय।उषा चौधरी ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके पति की मृत्यु को सात साल हो गए हैं। इन्होंने विधवा पेंशन और स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत तीन साल पूर्व बना लिए गए टायलेट के निर्माण राशि की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button