
विधायक ममता देवी के नेतृत्व में शिप्रा फिल्म्स इंटरटेनमेंट के निर्माता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रांची। रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिप्रा फिल्म्स इंटरटेनमेंट के निर्माता के साथ मिली। यह अवगत कराया कि झारखंड फिल्म नीति 2015 के प्रावधान के अनुसार शिप्रा फिल्म्स इंटरटेनमेंट ने झारखंड फिल्म नीति से आदेश प्राप्त कर 2016 में “अर्जुन” नाम की संथाली फिल्म का निर्माण किया था। लेकिन आज तक इन्हें सब्सिडी की राशि नहीं मिला है। जबकि इस फिल्म का निर्माण सभी मापदंडों को पूरा कर किया गया था। सरकार के द्वारा ई-मेल भी आया कि आप लोगों की सब्सिडी का भुगतान जल्द होने वाला है।लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो पाया था सब्सिडी नहीं मिलने की वजह से फिल्म से जुड़े कलाकार निर्माता सहित टेक्नीशियन आदि का मनोबल गिरता जा रहा है। इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया। शिप्रा फिल्म्स इंटरटेनमेंट की पूरी टीम ने विधायक ममता देवी का सहृदय धन्यवाद दिया।
विधायक ने कहा कि झारखंड में कला और फिल्म के क्षेत्र में स्थानीय लोक संस्कृति और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए तत्कालीन सरकार ने झारखंड फिल्म नीति तो बना दिया।लेकिन बहुत सारी क्षेत्रीय भाषा जैसे संथाली नागपुरी,खोरठा, कुडमाली आदि में बनी फिल्मों की सब्सिडी का भुगतान अब तक बकाया। इस वजह से क्षेत्रीय कलाकार अपेक्षित महसूस कर रहे हैं। मंत्री से इस विषय पर आग्रह किया है कि इनका जल्द से जल्द भुगतान किया जाय। मौके पर सुधीर मंगलेश, पीयूष आर्या, नागेश्वर महतो, उतम कुमार ,विजय कुमार महतो ,भोला स्वार्थी , विमल कुमार महतो आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button