
भैरवी जलाशय के सौंदर्यीकरण व सड़क निर्माण के संबंध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर कार्यों के ससमय निष्पादन का दिया निर्देश
रामगढ़: *मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने दुलमी प्रखंड का दौरा कर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने दुलमी प्रखंड अंतर्गत भैरवी जलाशय का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने भैरवी जलाशय तक सड़क निर्माण कराने, भैरवी जलाशय के सौंदर्यीकरण कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां अन्य उपबंध करने के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
दुलमी प्रखंड अंतर्गत कुल्ही पंचायत के पुत्रिडीह क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने पास के पहाड़ से रिस रहे पानी का उचित प्रबंधन करते हुए आसपास के क्षेत्र में कृषि कार्य कर रहे लोगों को जल उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया।*
दुलमी प्रखंड के दौरे के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी श्री रविंद्र कुमार एवं अंचल अधिकारी दुलमी श्री पंकज कुमार से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं तथा राजस्व संबंधित मामलों का निष्पादन समय से करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
दुलमी प्रखंड के दौरे के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों ने जल शक्ति मिशन के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कैच द रेन अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उपरोक्त के अलावा इस दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button