
तीज पूजा को लेकर महिलाओं ने कुदाल से, खलिहान को साफ किया।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के ईचाकडीह पंचायत के जीतरा टोंगरी गांव में महिलाएं खलिहान कुदाल से छीलकर तीज पूजा अर्चना करने पर मजबूर हैं। ना तो इस गांव में कोई मंदिर है ना ही कोई धार्मिक स्थल जिस वजह से इस गांव के बहू,बेटियां एवं महिलाएं एक किमी. दूर मंदिर जाकर पूजा अर्चना करती है। गांव में मंदिर ना होने के कारण यहां की महिलाएं मंगलवार को तीज पूजा के अर्चना लिए खलिहान छीलने कुदाल लेकर उतरी।
हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। ये दिन महादेव और माता पार्वती को समर्पित होता है। मान्यता है कि इसी दिन महादेव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें विवाह के लिए हां कहा था।
खलिहान छीलने मे पार्वती देवी,मायावती देवी,मंजू देवी,रुनु देवी, सोंहरी देवी तथा अन्य महिलाएं उतरी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button