
पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ जिला के लोगों की समस्याओं का समाधान करूंगी: ममता देवी
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को किया गया। अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन में पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी उद्घाटनकर्ता के रूप में झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के अध्यक्ष गणेश प्रसाद और विशेष अतिथि के रुप में रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन मौजूद थे। उद्घाटन समारोह का विधिवत रूप से उद्घाटन मुख्य अतिथि, उद्घाटनकर्ता और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी गुरुजनों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि आप अभिभावकों का आशीर्वाद मुझे मिला जिसके कारण मैं आज आप लोगों के बीच में हूं मैं आप लोगों से आगे के लिए भी आशीर्वाद मांग रही हूं।आप लोगों को मुझसे जो भी सहयोग चाहिए। मैं हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। आप लोग की समस्याओं को लेकर में जहां भी जाना होगा मैं जाऊंगी। आप लोगों के साथ फिर एक बार बैठकर आपकी समस्याओं को जानने का प्रयास करूंगी। इस मौके पर उद्घाटनकर्ता गणेश प्रसाद,SDPO किशोर कुमार रजक एसडीओ जावेद हुसैन ने भी संबोधित किया। मौके पर रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर रजक रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश मुकेश यादव महतो सहित अन्य गणमान्य लोग और पेंशनर कल्याण समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button