
शिक्षक समाज के आईना होते हैं, अनुशासन संस्कार, विकास और मान सम्मान शिक्षकों से ही मिलता है।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़: शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान सबसे पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक श्री सुशील कुमार द्वारा उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया। जिसके उपरांत उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षकों का एक बहुत बड़ा योगदान होता है। हमारे शिक्षा के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में भी शिक्षकों का अहम योगदान होता है। कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र को छोड़कर अगर कोई दूसरा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वह शिक्षा ही है। इस दौरान शिक्षकों ने अपना बेहतरीन योगदान देते हुए वैसे समय में भी जब विद्यालय बंद थे तो ऑनलाइन सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया है जो कि सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान शिक्षकों ने ना केवल शिक्षा बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और समय-समय पर उन्हें दिए गए दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निष्पादन किया है जोकि बेहद सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपायुक्त को जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में शिक्षक दिवस के अवसर पर इस वर्ष बेहतरीन कार्य करने वाले 5 शिक्षकों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाना था। जिसके उपरांत जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत की गई जांच में कुल 5 शिक्षकों का चयन किया गया है जिनमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षक को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया किया जा रहा है जबकि शेष 4 शिक्षकों को आज समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मानित किया जा रहा है।
जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करने हेतु कुल 5 शिक्षकों का नाम चयनित किया गया था जिनमें श्री सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ प्राप्त अंक 83 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में तथा डॉक्टर सरिता सिन्हा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पतरातु प्राप्त अंक 82, डॉक्टर सरफराज आलम मध्य विद्यालय लारी प्राप्तांक 78, श्री अशोक कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्यावर प्राप्त अंक 66 एवं डॉ सुनील कुमार कश्यप उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर प्राप्त अंक 60 को जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल, पुरस्कार राशि (उच्च विद्यालय रु15000 एवं शेष रु10000) देने के उपरांत शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप साहा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने किया।
उपरोक्त के अलावा कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला स्तरीय शिक्षा चयन समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button