
अर्चना सिदार को प्रदान किया गया गणवेश दिग्दर्शिका
पीयूष पटनायक / जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़
कुछ लोग दुःखी पीड़ित जरूरतमंद लोगों को मदद करना पावन कर्त्तव्य समझते हैं। दीन-दुखियों के हित में कर्मयज्ञ करते हैं।ऐसा ही एक नाम है सरस्वती पटनायक,जो राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो तमनार की महिला विंग ब्लाक अध्यक्ष हैं।वे शिक्षा के और मानवाधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये उद्देश्य से विकास खंड की सतत यात्रा कर रही हैं।बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये इन्होंने तमनार निवासी देवनंद सिदार की पुत्री अर्चना सिदार को,उसकी सहायता मांगने पर, दो जोड़ी गणवेश और पाठ्य वस्तु दिग्दर्शिका प्रदान किया है। उन्होंने ध्यानपूर्वक पढ़ाई करने का आशीर्वचन दिया। अर्चना सिदार कक्षा नवमी में विद्या अध्ययन कर रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button