
मुख्यमंत्री ने मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ / जतिंदर पाल सिंह
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतरत्न मदर टेरेसा की पुण्यतिथि 5 सितंबर पर उन्हें नमन किया है। मदर टेरेसा को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा है कि मदर टेरेसा ने मानवता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मदर टेरेसा अनाथ और असहाय लोगों का सहारा बनीं और उनकी प्रेरणा से हजारों लोग दीन-दुखियों के सेवा के लिए आगे आए। दीन-दुखियों के प्रति करुणा, ममता और आत्मीयता की भावना के कारण उन्हें मदर एवं संत के रूप में याद किया जाता है। उनका जीवन सदा हम सभी लोगों को दीन-दुखियों की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button