
तमनार में तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ / पीयूष पटनायक
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा कर्मचारियों के हित के लिये आंदोलन चलाने की रणनीति पूरी तरह सुनियोजित है। विगत वर्ष से ही इन मांगों को फेडरेशन शासन के समक्ष रखता रहा है। मांग नापूर्ण की स्थति में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारियों को बाध्य होकर दिनांक 3/9/21 को एक दिवसीय वादा निभाओ कलम बंद आंदोलन छेड़ना पड़ा है। रायगढ़ जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में यह धरना प्रदर्शन किया गया। तमनार में तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामपाल राठिया, एस.एस.नायक, रघुनाथ पैंकरा, तिहारू राम सिदार, आकाश पटनायक,दिनेश कुमार सिंह, सहित सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य मांग कर्मचारी नेताओं बताया छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते को रोक रखी है। अनियमित कर्मचारियों को नियमित करें, पुरानी पेंशन योजना लागू करो, विभागीय पदोन्नति समयमान वेतनमान दिया जाय, आकस्मिक कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित करें, पटवारियों को पदोन्नति और कार्यालय में उपयोग हेतु लेपटाप दिया जाय,पेंशन प्रोसेसिंग सेल की स्थापना करो,इस तरह कुल मिलाकर चौदह मांगों के समर्थन में यह धरना प्रदर्शन है।
फेडरेशन के धरने पर बैठे जूझारू कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारियों के प्रिय कद्दावर कर्मचारी नेता प्रफुल्ल कुमार पटनायक ने कहा कि हमारे कर्मचारी साथी निष्ठा पूर्वक विषम परिस्थितियों में भी,कोरोना काल में भी, बढ़-चढ़कर कार्य करते हैं।और शासन की नीति कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति पूर्ण नहीं है।बढ़े हुए महंगाई भत्ते को भी सरकार ने रोक रखा है।उसे तत्काल दिया जाय। और अन्य मांगों पर सरकार को अंगानुभूति पूर्वक विचार कर सभी मांगे पूरी की जायं। मांग पूरा न होने पर,प्रफुल्ल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार को चेतावनी दी है और कर्मचारियों को आह्वान किया है कि भविष्य में बड़े आंदोलन के लिये तैयार रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button