
विस्फोटक सामान के साथ भरा ट्रैक्टर पकड़ा !
दक्ष शाह /ब्यूरो रिपोर्ट उदयपुर
डूंगरपुर:- अवैध विस्फोटक के खिलाफ जिला स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। डीएसटी ने बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर से अवैध विस्फोटक बरामद किया, जिसका इस्तेमाल अवैध खनन कामो में किया जाता है । डीएसटी ने ट्रेक्टर चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।
जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की अवैध ट्रेक्टर विस्फोटक लेकर बिछीवाड़ा से डूंगरपुर आ रहा है । इस पर डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपाल सिंह, पंकज कोतवाली से सोहनलाल की टीम ने बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास जांच शुरू की । इस दौरान बिछीवाड़ा से ट्रेक्टर आता है नजर आया । चालक को रुकवाकर पूछताछ की संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर ट्रेक्टर के बॉक्स की तलाशी की तो उसमें अवैध विस्फोटक भरा हुआ मिला। ट्रेक्टर से 28 जिलेटीन की छडे, 26 डेटोनेटर, वायर , डायनेमो बरामद किया गया । चालक देवीलाल बेरवा निवासी देबीपुरा जिला भीलवाड़ा अवैध विस्फोटक को लेकर कोई सही दस्तावेज नही कर पाया, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । मानले में कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button