
लूटपाट करने वाली गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार मौज मस्ती के लिए दोस्तो ने बनाई गैंग! ,
दक्ष शाह /ब्यूरो रिपोर्ट उदयपुर
डूंगरपुर:- कोतवाली थाना पुलिस ने 20 दिन पहले पिकअप को रोककर लूटपाट करने वाली गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों से पूछताछ में बताया कि मौज मस्ती पूरी करने के लिए लूटपाट करते थे । आपस मे दोस्त है सारे आरोपी।
पैसो के लिए गैंग बना ली।
पिकअप चालक से 36 हजार रुपये लूट लिए थे । पुलिस में मामले में आरोपियों की जाँच कर रही है ।
कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया की 15 अगस्त को पिकअप मालिक संजय खराड़ी निवासी मांडेला उपली निवासी ने लूट का मामला दर्ज कराया था । महुडी बस स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करी ओर 36 हजार रुपये लूटकर भाग गए ।
मामले में जांच करते हुए धनपाल ननोमा (20) ), कारण ननोमा (20), प्रेम ननोमा (18) निवासी महुडी, देवेंद्र ननोमा (19) व योगेश ननोमा (20) को गिरफ्तार कर लिया है । मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमे ओर भी कई वारदाते खुलने की संभावना है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button