
अरगड्डा मोड़ पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार, भागने के क्रम में चपरी मोड़ पर पलटा!
रामगढ़ जिला ब्यूरो रिपोर्ट
सिरका : थाना गिद्दी क्षेत्र के गांव चपरी मोड़ सड़क पर बुधवार संध्या 5:40 बजे तेज रफ्तार मैं दौड़ता लाल ट्रैक्टर का डाला अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रैक्टर पर सवार चालक और दो मजदूर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। इससे चपरी-बुमरी मुख्य सड़क 40 मिनट जाम रहा। लोगों ने बताया कि इससे पूर्व अरगड्डा मोड़ पर नईसराय की ओर से तेज रफ्तार लाल टैक्टर ने स्प्लेंडर बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाईक सवार बाल बाल बच गए। दुर्घटना को देख लोगों के शोर मचाने पर ट्रैक्टर भागने लगा। लोगों ने बताया कि अवैध बालू ढ़लाई के लिए ट्रैक्टर नईसराय से जीएम ऑफिस की ओर जा रहा था। तभी यह घटना घटी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button