
शहर के चौक चौराहे पर अवैध कोयला अवैध कारोबार को लेकर जोरदार चर्चा!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़। रामगढ़ जिला को देश के नक्शे पर अवैध कारोबार के रूप में भी जाना जाता है ।रामगढ़ जिला को ब्लैक डायमंड भी कहा जाता है, क्योंकि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों परियोजनाएं सीसीएल की चलाई जा रही है जिसमें कोयला निकलता है और उसी कोयला निकलने के खेल में अवैध कोयले का कारोबार शुरू होता है ।अवैध कार्यों में लिप्त सफेदपोश लोग ,कुछ पुलिस अधिकारी, कुछ वन विभाग के कर्मी की मिलीभगत से अवैध कोयला का कारोबार चलाया जाता है। क्योंकि अवैध कोयला जमा करने का कार्य जंगलों में किया जाता है और जंगल में रास्ते बनाकर उसे अन्य स्थानों पर ले जाया जाता है। नया मोड़ से वेस्ट बोकारो क्षेत्र में कुछ फैक्ट्रियों में रात के अंधेरे में अवैध कोयला गिराया जाता है ।एक बंद फैक्ट्री में दिन में देखा जाता है कि ट्रक लगा हुआ और रात के अंधेरे में कोयला लोड कर फैक्ट्री में गिरा दिया जाता है।, थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला के कारोबार की चर्चा हो रही है।
रामगढ़ जिला में चर्चा है कि भुरकुंडा के पटेल नगर में पाठक एक अवैध डिपो का निर्माण कर वहां अवैध कोयला की खरीदारी करता है। यहां साइकिल और ट्रैक्टर के द्वारा अवैध कोयला गिराया जाता है। इसके बाद देर रात को ट्रकों पर लात कर अवैध कोयला को बाहर निकाला जाता है। । लेकिन सच्चाई है कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पटेल नगर से सफेदपोशो की मिली भगत से कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है।
गिद्दी थाना क्षेत्र के एक फैक्ट्री में खरीदा जा रहा अवैध कोयला। शहर के चौक चौराहे पर इस बात को लेकर चर्चा छिड़ गई है चाय की चुस्की के साथ की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पास अपराध एवं अवैध कार्यों को रोकने के लिए अनेक विभाग हैं ,जो माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में बैठते हैं और उपायुक्त के स्तर से उन्हें अवैध कार्यों को रोकने का आदेश भी दिया जाता है ।इसके बावजूद भी अगर अवैध कार चलाए जा रहे हैं तो चौक चौराहों पर चर्चा को बल मिलता है। क्योंकि चौक चौराहों पर इस बात की भी चर्चा है कि जिला प्रशासन का राज चलता है या कोयला माफिया का। चर्चाओं को माने तो एक प्रश्न चिन्ह जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पास खड़ा हो गया है जो एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए।
वही जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र में स्थित एक् स्पंज प्लांट में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का खरीदारी होता है। हालांकि इस बात की जानकारी मिलने पर हजारीबाग जिला के नए पुलिस अधीक्षक ने फैक्ट्री में छापामारी करवाई। इसके बावजूद फैक्ट्री में अवैध कोयला की खरीदारी की जा रही है। यह पूरा माजरा आम लोगों के समझ से बाहर है। आखिर पुलिस एक तरफ छापामारी कर रही और वही फैक्ट्री प्रबंधन दूसरी तरफ अवैध कोयला की खरीदारी कर रहा है। । पुलिस दिखावे के लिए छापामारी करती है।। बताया जाता है कि इसी कंपनी के एक फैक्ट्री रामगढ़ जिला के कुजू में स्थित है। वहां पर भी बड़े पैमाने पर अवैध कोयला की खरीदारी की जा रही है।क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस की मिली भगत से इन फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का उपयोग किया जा रहा है। ऐसा नहीं कि इन फैक्ट्रियों से कोयले के अवैध कारोबार की जानकारी जिला और राज्य के अधिकारियों को नहीं है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं किया जाना आश्चर्य की बात है। फिलहाल विधानसभा सत्र होने के कारण पिछले रात से कोयला का अवैध कारोबार को रोकने की सख्त हिदायत दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button