
मिस इंडिया प्रियंका उर्फ परी ने मेरे परिजनों को झूठा केस में फसाया ,केश उठाने के नाम पर मांगती है 5 लाख!
ब्यूरो रिपोर्ट धनबाद झारखंड
कतरास । मिस इंडिया प्रियंका कुमारी उर्फ परी पासवान ने मेरे भाई नीरज कुमार पासवान को धोखे से अपने प्रेम जाल में फसा कर शादी की और कुछ दिन बाद ही मेरी माँ आशा देवी,भाभी पूनम देवी,मुझे चंदन कुमार पासवान व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कतरास थाना कांड संख्या 205/21 अंकित किया है। उक्त मामले में मेरे भाई नीरज कुमार पासवान को कतरास पुलिस ने जेल भी भेजा है।उक्त बातें नीरज के भाभी,माँ व भाई ने शनिवार को दुर्गा कालोनी कतरास स्थित अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। चंदन ने कहा कि प्रियंका उर्फ परी पूर्व में भी कई लोगो को अपने प्रेम जाल के फसा कर आर्थिक व मानसिक शोषण करती है पूर्व में 16 अगस्त 2020 को बरियातू (रांची) थाना में भी कांड संख्या 211/20 भा द वी की धारा 417,376 व 16 फरवरी 2021 को गढ़वा महिला थाना में कांड संख्या 04/2021भा द वी की धारा 376,323,506 दर्ज है।परी ने मेरे भाई नीरज को डरा धमका कर शादी कर की। और शादी के कुछ दिन बाद ही 10 लाख रुपये की मांग करने लगी। नीरज के परिजनों ने जिला प्रशासन व समाज से मांग करती है कि मिस इंडिया के नाम पर भोले भाले युवकों को अपने प्रेम जाल में फसाने का खेल हमेशा खेलती है आधा दर्जन से अधिक युवको के खिलाफ प्रेम जाल में फसा कर व बाद में ब्लैक मेल करने कि कार्य को अंजाम देती है प्रियंका उर्फ परी।फोन पर धमकी देती है कि मेरे पिता लखन राम पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये है पैसा नही देगा तो झूठा केश में फसेगा। परी का पहले से दो शादी का प्रमाण है जिसमें उसका एक 12 साल का पुत्री भी है।नीरज के परिजनों ने कहा कि झूठा केश से निजात व मेरे परिवार को न्याय नही मिला तो बाध्य होकर आत्म हत्या या आत्मदाह करने को विवश होंगे जिसकी जवाबदेही प्रियंका उर्फ परी व जिला प्रशासन की होगी।प्रेस वार्ता के दौरान परी के खिलाफ कई आरोप लगाया ।साथ ही शोशल मीडिया व फेस बुक पर गलत कार्यो को अंजाम देने की बात कही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button