
5 लाख से अधिक जेटेट अभियार्थी को छोड़कर सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को स्थायी करना गलत : विनीता
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
धनबाद: 5 लाख से अधिक जेटेट अभियार्थी को छोड़कर सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को स्थायी करना गलत : विनीता
धनबाद । जेटेट परीक्षा लेकर शिक्षित शिक्षक की अविलम्ब बहाली ले झारखंड सरकार क्योकि 2013 तक करीब 5 लाख अभियार्थी जेटेट पास किये हुई है जिनको छोड़कर झारखंड सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को स्थायी करने की बात करनी सरासर गलत होगी उक्त बातें झारखंड के भीष्म पितामह बिनोद बिहारी महतो के पौत्रबधू व पूर्व विधायक राजकिशोर महतो के पुत्रबधू विनीता सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर अवगत कराया है। श्रीमती सिंह ने झा की
2013 से अब तक करीब 5 लाख अभियार्थी की परीक्षा ले।ताकि प्रिशिशित शिक्षक ( जेटेंट ) है जिनको नजर अंदाज करना दुखद है। सरकार पहले वैसे अभ्यर्थियों को स्थायी नियोजन देना चाहिये।बाद में पारा शिक्षक व अन्य को।श्रीमती सिंह ने कहा कि झारखंड में जेटेट परीक्षा लेकर सरकार शिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति करे ताकि छात्र छात्राओं के भविष्य उज्ज्वल होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button