दोवड़ा थाना पुलिस ने राहगीरों व वाहनधारियो से लूटपाट करने वाली रफ्तार गैंग के 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया

दक्ष शाह /ब्यूरो रिपोर्ट डूंगरपुर

दोवड़ा/डूंगरपुर: जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने राहगीरों व वाहनधारियो से लूटपाट करने वाली रफ्तार गैंग के 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक जब्त की है । आरोपियों ने वारदात की आधा दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया है । पूछताछ में पता चला कि मौज शोक पूरा करने के लिए आरोपियों ने लूटपाट शुरू की । इस तरह आरोपियों ने अपनी गैंग का नाम रफ्तार गैंग रख लिया जो रात के समय सुनसान सड़को पर वाहनधारियो ओर राहगीरो से लूटपाट कर भाग जाते थे । लूटपाट से मिलने वाले पेसो को या तो बांट लेते थे या फिर मौज मस्ती में उड़ा देते थे ।

वारदात का खुलासा करते हुए एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लगातार लूटपाट की वारदाते बढ़ रही थी । आरोपियों को पकड़ने के लिए एएसपी अनिल मीणा, डीएसपी मनोज सामरिया के निर्देशन में दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । पुलिस ने छान बिन शुरू की जिस पर अहम सुराग मिले। आरोपियों की निगरानी रखते हुए गणेशपुर तालाब के पास से मुख्य सरगना सचिन कटारा(23) निवासी देवकी, प्रकाश यादव(21)निवासी रामगढ़ नई बस्ती, नरेश उर्फ अब कटारा, निवासी देवकी, हरीश कटारा,जयप्रकाश अहारी निवासी ओड़वड़िया, लीलाराम कटारा व गोविंद यादव निवासी देवकी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने 11 अगस्त को हथाई अन्नतलाई के पास बाइक सवार से लूट के साथ 7 वारदातो को कबूल कर लिया है ।
पुलिस की टीम में ये रहे शामिल
लूटपाट की वारदातों का खुलासा करने के लिए दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में एएसआई तेज सिंह, बनकोड़ा चौकी हेड कांस्टेबल नेपाल सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, भवर सिंह, खुहपाल सिंह , साइबर सेल से राहुल, अभिषेक, जोगेंद्र व हेमेंद्र की टीम ने अनुसंधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.