
एक दिवसीय चर्म रोग शिविर का किया गया आयोजन
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़।आज मंगलवार को एडवांस स्किन केयर क्लिनिक एवं केसरी मेडिकल बिजुलिया रामगढ़ कैंट के तत्वाधान में रामगढ़ के सुप्रसिद्ध डॉ दिलीप कुमार चर्म रोग विशेषज्ञ के द्वारा चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रामगढ़ एवं आसपास के करीब 220 मरीजों का इलाज व दवा भी मुफ्त में दिया गया। एवं डॉ दिलीप ने कहा चर्म रोग एक ऐसा रोग है जो सही समय पर इलाज नहीं करने के कारण मरीज पूरे शरीर में फैल जाता है जिससे काफी दिक्कतें होती है इसलिए चर्म रोग का लक्षण दिखते हैं अपने नजदीकी चर्म रोग डॉक्टर से सलाह लेकर इसका इलाज जल्द शुरू कर देने से चर्म रोग निदान मिल जाता है हो और शिविर में ऐसे लोग हैं जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहे थे वैसे लोगों को आज मुफ्त में पूरी दवाई दी गई। शिविर का आयोजन व संचालकता ओमप्रकाश केसरी रोहित केसरी, राहुल केसरी, विनय पांडे, रामू प्रजापति, कोलेश्वर, ईश्वर आदि कि भूमिका सराहनीय रही। साथ ही फार्मा कंपनियों के एमआर के द्वारा भी दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर रोहित केसरी, राहुल केसरी, विजय पंडित, इनामुल, काजोल सर, सौरव दास, विद्या कुमार, सिस्टोपिक आरिफ मैक्लोड्स, राहुल इंटेक्स, कृष्ण मुरारी, शुक्ला विनोद कुमार, पारसनाथ झा, अंकित कुमार झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button