
कर्नाटक में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर हुई बैठक बलजीत सिंह बेदी!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़ के द टेंपल ऑफ वारियर गोरियारी बाग में रामगढ़ जिला बॉक्सिंग संघ की बैठक हुई ।इस बैठक में कर्नाटक के बिलारी में सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप होना तय हुआ है जिसके सिलेक्शन के लिए जमशेदपुर जेआरडी टाटा में 2 अक्टूबर को ट्रायल किया जाएगा ।जिसमें सीनियर बॉक्सर का सिलेक्शन होगा इस सिलेक्शन में जो सिलेक्ट होंगे वह झारखंड बॉक्सिंग संघ की तरफ से कर्नाटक जाएंगे वहां अपना जलवा दिखाएंगे आज रामगढ़ से सिलेक्ट किए गए महिला और पुरुष दोनों टीम यह तैयार किए गए जो फाइनल सिलेक्शन के लिए जमशेदपुर जाएंगे जहां सिलेक्शन मैच होगा वहां जो सिलेक्ट होंगे। वे कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। रामगढ़ से जो बॉक्सर जमशेदपुर ट्रायल में जा रहे हैं ,उनका नाम निम्न है महिला में रोशनी कुमारी ,कुमारी काजल सिंह, पुरुष वर्ग में राजेश कुमार ,उज्जवल उराव, मनीष नायक ,गौरव राज प्रवीण कुमार, टीम मैनेजर दीपक कुमार सिंह टीम के कोच कमल नायक जाएंगे। आज इस बैठक में रामगढ़ जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी सचिव शशि पांडे उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ टाइगर सुनील वर्मा राजेश कुमार कमलनाथ मनीष नायक उज्जवल उराव गौरव राज प्रवीण कुमार रोशनी कुमारी कुमारी काजल सिंह मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button