
हेसालौंग में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से झूलता पाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रामगढ़। गिद्दी थानाक्षेत्र के हेसालौंग में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से झूलता पाया गया। खबर आग की तरह फैलते ही सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार उरांव टोला के पारस टोप्पो (27वर्ष) पिता रूना उरांव का शव घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटकता पाया गया।
घटना की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में पहुंची गिद्धी पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया। शव काा पंंचनामा करते हुए पुलिस ने मामले के संबंध में परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। कई लोग हत्या कर लटकाये जाने की आशंका जता रहे हैं। परिजनों के अनुसार बीते दिनों युवक का कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था। संभवतः हत्या कर आत्महत्या दिखाने के मकसद से शव को पेड़ से लटका दिया गया है। जबकि मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहने की बात कह रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button