
राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन परियोजना संपत्ति लूटने कि केंद्र की योजना है: बेसरा
राज्य ब्यूरो झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव फागु बेसरा ने प्रेस बयान जारी कर भारत सरकार पर हमला बोला है ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन परियोजना केंद्र सरकार के द्वारा देश में लाई जा रही है, दरअसल वह एक योजना नहीं, बल्कि इस योजना के तहत संपत्ति को लूटने का केंद्र की एक योजना है।
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय पूंजी के फरमान पर देशी विदेशी पूंजीपतियों के हाथों हमारे उत्पादक परिसंपत्तियों को सौंपने के विनाशकारी फैसले का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा विरोध करती है।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा सरकार के नीति आयोग और वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित आत्मघाती परियोजना को राष्ट्रीय संम्पति की लूट की परियोजना है। इसके खिलाफ व्यापक विरोध अभियान चलाए जाने का आह्वान किया है।यह परियोजना हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को तबाह करने के साथ साथ मजदूर वर्ग और देश के मेहनत कशों को दरिद्रता के दलदल में धकेल देगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button