
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम नव मनोनीत झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर का पटेल चौक पर ज़ोरदार स्वागत किया!
- राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
मनोनीत कांग्रेस के झारखंड कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का रामगढ़ में स्वागत मनोनीत झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर का ज़िला कांग्रेस की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय साव के नृतत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम नव मनोनीत झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर का पटेल चौक पर ज़ोरदार स्वागत किया इसके बाद भारी जुलुस के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया गया इस दौरान महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष के अभिनन्दन में एक अभिनन्दन समारोह का आयोजन शहर के थाना चौक में स्थित होटल ट्रीट के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोंग्रेस ज़िला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने, संचालन शांतनु मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता मुकेश यादव ने किया।
इस कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ने भी शिरकत की एवं मंच से अपने संबोधन में उन्होंने नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जो ज़िम्मेदारी सौंपी है वह बेहद क़ाबिले तारीफ़ है। हमलोग आपस में समन्वय बनाकर पूरी लगन से पार्टी हित में कार्य करेंगे एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। अभिनन्दन समारोह के नव नियुक्त अध्यक्ष शहज़ादा अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि आलाकमान ने जो ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं पूरी ईमानदारी से उसका अक्षरशः अनुपालन करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन और भी मजबूत करने का कार्य करूंगा। जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक श्री जय शंकर पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने एक जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने का काम किया है उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि शहजादा अनवर पूरे झारखंड ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेंगे
इस कार्यक्रम में सैकड़ों कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की जिसमे मुख्य रूप से हज़ारीबाग़ ज़िलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष निसार खान, मिथलेश दुबे, गोविन्द राम, सरयू यादव, तारिक रज़ा, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गोप, महासचिव जावेद इक़बाल, सीपी संतन मोहम्मद गुलजार रविंद्र कुमार कविंदर साह केडी मिश्रा विजय यादव तारिक अनवर भीम साह पंकज प्रसाद तिवारी, जनार्दन पाठक जाकिर अख्तर संतोष सोनी मनोज पूजा बजरंग महतो ज्ञानी मुंडा रामजी नेमा तो सुरेश रविदास निर्मलकर माली अनिल मुंडा महेश यादव राजू वर्मा टिंकू खान मन्ना मंसूरी समसुल खान अनु विश्वकर्मा मंजू जोशी रीना देवी रीना राय राजन करमाली हसमुद्दीन ओके आसिफ इक़बाल, ज़ाकिर हुसैन, जनार्धन पाठक, दिनेश मुंडा, बिरेन सिंह, भैरो ठाकुर, परमानंद सिंह, कमाल शहज़ादा, जोया परवीन एवं राजकुमार यादव शामिल रहे।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button