
मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है आज भी रामगढ़ शहर की जनता राजेश ठाकुर!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
भारतीय जानता युवा मोर्चा रामगढ कैन्ट मडंल कार्यालय मे सपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता विक्रम गुप्ता ने किया संचालन महामंत्री सुदिप मिश्रा ने किया । बैठक मे संगठन को मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया । बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे। श्री ठाकुर ने बताया की रामगढ शहर के मूलभूत सुविधाओ से रामगढ शहर के लोग वंचित है । रामगढ शहर के आठो वार्ड मे सङक नाली बिजाली पानी विभिनन समस्या को लेकर 31 को सुबह 10 बजे से सुभाष चौक से पदयात्रा कर जिला मुख्यालय उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा। श्री ठाकुर ने बताया की पदयात्रा सुभाष चौक से शुरूआत करके लोहार टोला चट्टी बजार बजार टांड होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेगे । रामगढ शहर के अनेको समस्याओ से उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा । किस हाल मे शहरवासी जीवनयापन कर रहे है । श्री ठाकुर ने बताया की छावनी परिषद से रामगढ शहर की भाला नही हो सकता है छावनी परिषद को हमलोग ने दो बार शहर के समस्याओ को लेकर अवगत कराया। लेकिन हमारी मागो पर एक भी काम नही हुआ । हमलोग शहर के मूलभूत समस्याओ को लेकर पदयात्रा करने के लिए बाध्य हुए है । छावनी परिषद रामगढ शहर के लिये अभिशाप बन गया है । कैन्ट बोर्ड रामगढ के लिए काला कुऑ बन गया है । सिर्फ रामगढ की जानता से टेक्स वसूली की नया नया हथकंडे अपनाती है । जबकि कोई सुविधा नही देती है । इस बैठक मै जिला मिडिल प्रभारी सजंय अग्रवाल नगर उपाध्यक्ष विक्रांत गुप्ता महामंत्री सुदीप मिश्रा मंत्री आकाश गुप्ता आईटी सेल प्रभारी शशिशेखर सिंह सुमित आग्रवाल राहुल चंद्रवंशी रवि कुमार आदि उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button