
पांचवा शहादत दिवस पर विधायक ममता ने याद किए आईपीएल गोली कांड के शहीद!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। आईपीएल गोली कांड में शहीद राम लखन महत्व एवं दशरथ नायक का पांचवा शहादत दिवस विधायक ममता मैं याद किए और कार्यकारी अध्यक्ष शाजादा अलवर भी इसमें शामिल हुए । आईपीएल गोली कांड में शहीदों को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण विधायक ममता देवी एवं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने किए।
इस दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि आईपीएल प्लांट से विस्थापित प्रभावित मजदूर किसानों के हक और अधिकार के लिए नीति संगत आंदोलन किया जा रहा था ।
लेकिन पूर्व सरकार के संरक्षण पर बेगुनाहों पर गोलियां चलाकर लोगों का अधिकार लूट लिया गया। इसके पीछे पूर्व की दमनकारी नीति की सरकार के कारण हमारे दो लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। और 50 से 60 लोग घायल हुए थे। ।
साथ ही कहा की दोनों शहीदों की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे । गौरतलब है कि शहीद राम लखन महतो व दशरथ नायक आईपीएल गोली कांड में गोली के शिकार हो गए। साथ ही कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लिए काला दिन है।इस दिन को हम कभी भुला नहीं सकते और जो अधिकार के लिए इस लडाई की शुरुआत हुई थी।यह लडाई आगे भी जारी रहेगी और जो हक इस क्षेत्र के लोगों को मिलना चाहिए उसे हर हाल मे दिलाने का प्रयास करेंगे। साथ ही जो इस आन्दोलन मे शामिल थे और पीड़ित हुए उन सभी परिजनों के साथ हम हमेशा हर सुख- दुख मे साथ रहेंगे।
मौके पर झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, भाकपा नेता महेंद्र पाठक, युवा नेता राजीव जयसवाल, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो बजरंग महतो, सुनील चक्रवर्ती, मनोज पूजहर, सुधीर मंगलेश, वासुदेव प्रसाद, जिम्मी चक्रवर्ती,रितुलाल महतो, लालमोहन महतो,गौरीशंकर महतो, संतोष तिवारी,अजीत करमाली,मेहता मुरली, गौरीशंकर महतो,मानिक पटेल,कमलेश महतो, मुखलाल महतो,अमित सोनी, छोटन कुमार, मेहताब राही, तसलीम अंसारी,प्रभु परमेश्वर,प्रदीप महतो,लखेश्वर महतो, पवन कुमार, किष्टो महतो,अनुज सिंह सहित शहीद के परिजन और सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button