
प्रधानमंत्री के मन की बातों को भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों ने सुनी!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के सभी मंडलों में वहां के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न बुथों पर मन की बात कार्यक्रम का 80 वां संस्करण का आयोजन कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया । मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के समान्य जनों द्वारा असमान्य कार्यो को साझा करते हुए बताया कि किस तरह आज का युवा स्किल इंडिया के साथ स्टार्ट अप के जरिए नवाचार को पंख दे रहे हैं । आज के युवा को रिस्क लेने वाला बताया। ओलम्पिक का जिक्र करते हुए 41 वर्षों के बाद हाॅकी में पदक जीतने पर कहा कि इसने देश में प्रभाव पैदा किया है। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलों के प्रति ललक ही ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर का वाटर क्योर सिटि माडल सभी लोगों को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने देशवासियों से स्वच्छता अभियान को मंद नहीं होने देने की अपील की। उन्होंने खिलौना मार्केट में भारत के लिए एक अवसर बताया।
एक ओर जहां बिहार के मधुबनी के कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सुखेत माडल की चर्चा करते हुए बताया कि कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में गांव में कैसे कचरे के बदले गांववासियों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे दिए जाते हैं और उन कचरों से जैविक खाद तैयार किए जाते हैं । वहीं तमिलनाडु के शिवगंगा जिला के काजीरंगा पंचायत में कचरे से बिजली उत्पादन कर और बचे कचरों को किटनाशक के रूप में उपयोग करने को काफी प्रेरक दायक व आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते तस्वीर को बयां करने वाला बताया है
। जन्माष्टमी महोत्सव की बधाई देते हुए जेदुरानी जी के श्री कृष्ण जी के अंतर्मन को संवाद के जरिए दिखाने का प्रयास किया । कैसे अब दुनिया हमारे अध्यात्म के बारे में सोचती है । साथ ही संस्कृत भाषा विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है । उन्होंने आयरलैंड, थाइलैंड,रुस आस्ट्रेलिया जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह वहां के विद्वान शिक्षक अपने लोगों को संस्कृत भाषा के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने रेडियो यूनिट 90 एफ एम की भी जानकारी दी।
भगवान विश्वकर्मा को शिल्प का देवता बताते हुए भारत के गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए कहा कि हमें हुनर को सम्मान देना होगा। अंत में कोरोना से सचेत करते हुए कहा कि दवाई के साथ कड़ाई भी के साथ साथ सजग और सतर्क रहने की सलाह दी ।
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश की सीमाओं को पार करते हुए ग्लोब हो चुका है । देश विदेश में लोग बहुत ही रुचिकर से प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को ग्याहर बजे रेडियो, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सुनने को उत्सुक रहते हैं । राजनीति से परे यह कार्यक्रम आज के पीढ़ियों को बहुत ही प्रेरित करने वाली है ।
मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी व जिला मंत्री बसुध तिवारी ने सभी मंडलों में मन की बात कार्यक्रम आयोजित करने पर मंडल अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ सदस्य गण के प्रति आभार व्यक्त किया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button