
11000 वोल्टेज तार के चपेट में आने से 3 मवेशी की मौत।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
सिरका : रामगढ़ के बिझांर पानी टंकी के समीप रविवार को 11:00 बजे के लगभग झारखंड विद्युत बोर्ड की सप्लाई में अचानक अर्थिंग आ गई और ठीक उसी समय तेज बारिश हो रही थी। जिससे बिझांर पानी टंकी निवासी दिनेश सोनी
के घर की 3 दुधारू पशुओं की मृत्यु इसकी चपेट मे आने से हो गई । पानी गिरने के कारण घरवाले बाहर नहीं निकल पाए थे नहीं तो वह भी इस अर्थिंग की चपेट में आने से बहुत बडी दुर्घटना घट सकती थी । झारखंड विद्युत बोर्ड के अर्थिंग के कारण 3 दुधारू पशुओं की मृत्यु हो गई। दिनेश सोनी और उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है परिवार वाले का कहना है कि अब रोजी-रोटी हमारा कहां से चलेगा हम कैसे जिएंग घरवाले बाल-बाल बच गए वही नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया ने कहा है कि झारखंड विद्युत बोर्ड की पोल और तार काफी जर्जर हो गई है अगर इसे तत्काल विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे और इसकी जिम्मेवारी झारखंड विद्युत बोर्ड की होगी । श्री बेदिया ने कहा है झारखंड विद्युत बोर्ड के पदाधिकारी तीनों मवेशियों का मुआवजा जल्द से जल्द पीड़िता को दें ताकि उसका रोजी रोजगार चल सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button