
मानवतस्करी रोकथाम हेतु सरकार को अतिपिछड़े इलाकों में शिक्षा एवं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पहल की जरूरत : डॉ रणधीर
नेशनल ब्यूरो रिपोर्ट / द चेंज न्यूज़
राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा मानवधिकार जागरुकता एवं मानवतस्करी रोकथाम पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार शनिवार को देर रात संपन्न हुआ! इस उपरोक्त वेबिनार में मुख्यअतिथि के रूप में एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार एवं मुख्य वक्ता के रूप में मध्यप्रदेश से प्रोफ(डॉ) फरहत खान
उपस्थित थे!इस उपरोक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रणधीर ने मानवधिकार पर परिचर्चा किया जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1948 में घोषित सार्वभौमिक अधिकारों पर संक्षिप्त चर्चा किया! साथ दिनों दिन मानवतस्करी की बढती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को जहाँ मानवतस्करी ज्यादा ही रही है उन अतिपिछड़े आदिवासी इलाको में पहल करते हुए रोजगार एवं शिक्षा केन्द्र स्थापित करने की जरूरत है ताकि वहाँ मानवतस्करी जैसी समस्याओं को रोका जा सके ! डॉ रणधीर ने सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि समाजिक संगठनों ,आमजनमानस को भी सामुहिक पहल करते हुए इसके रोकथाम पर पहल करनी चाहिए ताकि मानव जैसी समस्याओं से समाधान मिल सके! वेबिनार में मुख्यवक्ता प्रोफ फरहत ने पी पी टी के माध्यम से संबोधित करते हुए मानवधिकार पर एक मूलभूत जानकारी दी जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा लागू विभिन्न कानूनों की जानकारी दी ! मानवतस्करी की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी कानून को ज़िक्र करते हुए कहा कि सभी को इसके रोकथाम हेतु आवश्यक पहल करनी चाहिए मानवतस्करी में लगे दलालों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि इसका रोकथाम जल्द से जल्द हो !
इस उपरोक्त सेमिनार में भारत के विभिन्न प्रांतो असम, झारखंड ,बिहार, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात ,दिल्ली ,वेस्ट बंगाल ,छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , ओडिशा समेत अन्य राज्यों के एन एच आर सी सी बी के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे ! इस वेबिनार में लगभग आधे घंटे की प्रश्नोत्तरी भी हुईं जिसमे एन एच आर सी सी बी के पदाधिकारियों को किस तरह से मानवतस्करी की रोकथाम हेतु कार्य करनी चाहिए उसपर परिचर्चा हुई ! इस उपरोक्त वेबिनार का संचालन संस्था के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी कुमार संदीप एवं टेक्निकल देखरेख नेशनल कॉर्डिनेटर प्रभात मिश्रा ने किया !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button