
भाकपा माले ने 6ठें सम्मेलन को ले प्रचार अभियान चलाया!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
सिरका : भाकपा माले कार्यकर्ताओं के द्वारा छठें राज्य सम्मेलन सफल बनाने को लेकर शनिवार को हेसला पोखरभीड़, उड़ीटाड़ टोला समेत आस-पास के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। माले सदस्यों ने कोष संग्रह के लिए आर्थिक सहयोग की भी लोगों से अपील की। मौके पर सरयू बेदिया, लक्ष्मण वेदिया, लाल कुमार बेदिया, छोटल मुंडा, फुलचंद करमाली, अनवर अंसारी, जगदीश बेदिया, राजेश, महादेव राम, राजू बेदिया, आलोक ठाकुर, रशीद अंसारी आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button