
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निपुण मिशन योजना को लेकर उपायुक्त ने किया अधिकारियों के साथ बैठक
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी मिशन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मोनीदीपा बनर्जी के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों में आगामी 5 वर्षों में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैंरेसी में शत-प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 5 जुलाई 2021 से निपुण भारत मिशन प्रारंभ किया गया है। जिस के सफल संचालन हेतु रामगढ़ जिले में एफएलएन मिशन समिति का गठन किया गया है।
बैठक के दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों को एफएलएन मिशन के तहत गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समंवय करते हुए जल्द से जल्द प्रखंड स्तरीय एफएलएन मिशन समिति का गठन करने एवं ससमय समिति की बैठक का आयोजन कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पिरामल फाउंडेशन एवं अग्रगति संस्था के प्रतिनिधियों सहित अन्य मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button