
चमोली त्रासदी में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के बीच उपायुक्त एवं विधायक ममता ने बांटे 44 लाख की सहायता राशि!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: उत्तराखंड के चमौली जनपद में आई भीषण आपदा में रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मृत व्यक्तियों के परिजनों के बीच शनिवार को विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी द्वारा चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि का प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के द्वारा सभी परिजनों से उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी परिजनों को हर तरह की संभव मदद देने का निर्देश दिया।
गौरतलब हो कि पूर्व में भी चमौली त्रासदी में मारे गए व्यक्तियों के इन्हीं परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button