
कमल बगड़िया एवं उनकी धर्मपत्नी शामिल होकर लगभग 200 गरीब परिवार खाना खिलाया
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
मगढ़। डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल के प्रांगण में कोई भूखा ना रहे गुरु नानक देव जी के लंगर में शामिल हुए बगड़िया परिवार। जिसमें अतिथि के रूप में कमल बगड़िया उनकी धर्मपत्नी शामिल होकर लगभग 200 गरीब परिवार खाना खिलाया। श्री बगड़िया ने कहां की वाकई में डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी बहुत ही सामाजिक एवं सराहनीय कार्य कर रही है। मैं बगड़िया परिवार की ओर से डिवाइन ओंकार मिशन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं ।साथ ही राजेश नागी उनकी माताजी सुरेंद्र देवी जी को चुनरी उड़ाकर एवं प्रसाद देकर सम्मानित करता हूं। साथ ही वादा करता हूं कि डिवाइन ओंकार मिशन को हर संभव मदद दी जाएगी ।डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी ने बताया कि आज का लंगर बगड़िया परिवार के सौजन्य से किया गया है ।और इससे पूर्व में भी बगड़िया परिवार की ओर से लंगर सेवा की गई है। और आगे भी बगड़िया परिवार की ओर से लंगर सेवा की जाएगी ।साथ ही श्री नागी ने कहा कि रामगढ़ जिले के सभी समाज सेवी से हाथ जोड़ कर अपील करते हैं कि डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल के प्रांगण में लंगर सेवा में अपना सेवा दे ।ताकि गरीब व अनाथ बच्चों को भी मां पिता भाई बहन का प्यार मिल सके। आज का लंगर सेवा में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल नीतू नागी एवं डिवाइन ओंकार मिशन परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button