
टपरंगा में भू प्रभावित श्रमिक संघ द्वारा जिंदल कम्पनी के खिलाफ आंदोलन तथा धरना प्रदर्शन किया गया।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ / पीयूष पटनायक
विषयांतर्गत लेख है की संघ द्वारा दिनाँक 15/07/2021 पत्र क्रमांक 09/2021 के तहत गारे पेलमा 4/1 कोयला खदान में पूर्व में निकाले गए 153 श्रमिकों की पुनः नियमित रोजगार उपलब्ध कराने बावत श्रीमान जी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था तथा कम्पनी द्वारा यह काम शुरू होते ही पुनः वे श्रमिकों को काम पर रखने की बात कही गई थी। काम तो शुरू हो गया किंतु आज पर्यन्त किसी प्रकार की कार्यवाही व समाधान नहीं किया गया है। जबकि जिंदल प्रबंधन द्वारा गारे पेलमा 4/1 माइंस के उत्पादन कार्य के लिए ठेका श्रमिकों के द्वारा माइंस में कार्य करवाया जा रहा है जबकि यहां के भू प्रभावित श्रमिक विगत 6 वर्षो से बेरोजगार बैठे हैं जो की उक्त श्रमिक पूर्व में इसी माइंस में नियमित श्रमिक कर्मचारी थे जिन्हें रोजगार न देकर ठेका श्रमिकों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें श्रमिकों में आक्रोश व्याप्त है।
श्रमिको द्वारा आंदोलन भी कई बार किया गया किंतु इसका कोई सकारात्मक परिणाम इन्हें आज तक नही मिला।
विषयांतर्गत लेख है की संदर्भित पत्रानुसार श्रमिक समस्यायों के निराकरण हेतु 15 दिवसीय समय की मांग की गई थी जिसमें जिंदल प्रबंधन द्वारा दिनांक 18/08/2021 को दोपहर 03:00 बजे कंपनी प्रबंधन द्वारा बैठक रखी गई थी जिसमें श्रमिकों के समस्याओं पर शांति पूर्ण ढंग से चर्चा हुई परंतु कंपनी के उच्च अधिकारी की अनुपस्थिति में प्रबंधन द्वारा दिनांक 24/08/2021 को श्रमिक समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधन द्वारा संघ को 04 दिवस की अवधि मांगी गई जिसे संघ द्वारा स्वीकार किया गया ।
श्रमिकों का कहना है की संदर्भित पत्रानुसार द्वारा 21/08/2021 धरना प्रदर्शन को स्थागित करते हुए यदि श्रमिक समस्याओं के निराकार नहीं होने से संघ द्वारा दिनांक 25/08/2021 से पुनः धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी कम्पनी प्रबंधन एवं शासन प्रशासन की होगी।
इस बैठक में श्रमिक संघों की प्रमुख मांग थी की कम्पनी द्वारा 2015 में निकाले गए 153 श्रमिकों को पुनः गारे पेलमा 4/1 जे. पी. एल. कोल माइंस में नियमित रोजगार दिया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button