
बड़कागांव चौक से टैक्सी स्टैंड होते हुए नाला तक जल्द होगा नाली निर्माण
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर बड़कागांव चौक से टैक्सी स्टैंड तक नाली का निर्माण शुरू होने जा रहा है| स्थानीय विधायक द्वारा इस मामले को पूर्व में भी झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में लाया गया था| बड़कागांव चौक से टैक्सी स्टैंड तक नाली का पानी सड़क में बहते रहती थी इस संदर्भ में विधायक जी द्वारा संज्ञान लेने के बाद नाली बनने का रास्ता साफ हो गया है विगत कुछ दिनों पूर्व नाली निर्माण एवं सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु उठाए गए मामले को लेकर निवेदन समिति की बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव, उपायुक्त हजारीबाग, उप विकास आयुक्त हजारीबाग एवं भू अर्जन पदाधिकारी कोडरमा को विशेष रूप से बैठक में बुलाया गया था | उक्त बैठक में भी अंबा प्रसाद ने बड़कागांव चौक से टैक्सी स्टैंड तक नाली निर्माण एवं सड़कों की खराब हालत पर जल्द से जल्द त्वरित समाधान कर नाली एवं सड़क का निर्माण हेतु बैठक मे प्रस्ताव रखा गया था मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया था के चलते सड़क एवं नाली का निर्माण करवाया जाएगा और दिन शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग, साज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में उक्त खराब सड़कों तथा बनने वाले नाली का निरीक्षण किया तथा बहुत जल्द ही काम चालू शुरू करने का भरोसा दिलाया |
ज्ञात हो कि हजारीबाग कारगिल पैट्रोल पंप से बड़कागांव होते हुए बिजुपाड़ा तक बन रही लगभग 115 किलोमीटर की सड़क निर्माण के संदर्भ में विधायक अंबा प्रसाद द्वारा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं एवं बीच-बीच में संवेदक द्वारा गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जाने के संदर्भ में विधानसभा के पटल पर उठाए गए थे| साथ ही उक्त योजना से हटकर बड़कागांव मुख्य चौक से टैक्सी स्टैंड जाने वाले सड़क मे बहती गंदे पानी पर नाली बनाकर समाधान करने हेतु भी विधायक अंबा प्रसाद ने संबंधित विभागीय स्तर से वार्ता की थी और उन सभी पहल का परिणाम देखने को मिल रहा है बहुत ही जल्द बड़कागांव मुख्य चौक के आसपास के सभी सड़कों का कायाकल्प होगा तथा नाली का निर्माण हो जाने से बड़कागांव चौक में गंदगी से निजात मिलेगी|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button