
कब्रिस्तान में नजर आया पेंथर: सड़क किनारे बैठने के बाद जलदाय विभाग के परकोटे पर चढ़ा, दो शावक भी साथ आस पास की कॉलोनीयो में डर , पकड़ने की मांग
दक्ष शाह/ब्यूरो चीफ उदयपुर
डूंगरपुर : कब्रिस्तान में नजर आया पेंथर*: सड़क किनारे बैठने के बाद जलदाय विभाग के परकोटे पर चढ़ा, दो शावक भी साथ आस पास की कॉलोनीयो में डर , पकड़ने की मांग
डूंगरपुर: शहर में कोतवाली थाने के पीछे नवाडेरा मार्ग पर कब्रिस्तान में पेंथर दिखाई दिया है जिसका वीडियो भी वाइरल हो रहा है । लोग पेंथर के साथ दो शावक भी बता रहे है । कब्रिस्तान से कुछ ही दूरी पर नवाडेरा , चांदपोल, पतेला समेत कई कॉलोनिया है। मुस्लिम महासभा ने डीएफओ को ज्ञापन देकर पेंथर पकड़ने की मांग की है ।
पिछले महीने धनमाता की पहाड़ियों पे पेंथर देखा गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button