
चेन स्नेचिंग गैंग का खुलासा 2 बदमाशों को पकड़ा , सोने की चेन बेच कर मौज-मस्ती में खर्च करते थे रुपये, राजस्थान औऱ गुजरात में 6 वारदात करना कबुला!
दक्ष शाह /ब्यूरो चीफ उदयपुर संभाग
डूंगरपुर: कोतवाली पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस ने पड़ोसी राज्य गुजरात से 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है । दोनों ही आरोपी ने राजस्थान और गुजरात 6 वारदात करना कबूला किया है । आरोपियों ने बताया कि वे कम समय मे ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे जिस कारण चेन स्नेचिंग करने लगे । सोने की चेन बेच कर जो रुपये मिलते उसे वे अपनी मौज – मस्ती में खर्च करते थे ।
आरोपी डूंगरपुर से सटे गुजरात के शामलाजी के रहने वाले है । राजस्थान में वारदात के बाद गुजरात में भाग जाते थे । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान के नेतृत्व में एएसआई देवेंद्र सिंह , हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल मगनलाल, सीसीटीवी से सुरेंद्र सिंह व साइबर सेल से अभिषेक की टीम जांच में जुट गई है । पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले ओर मुखबिर से सुराग मिले । इस पर पुलिस ने गुजरात के शामलाजी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी जिग्नेश पुत्र गोविंद खराड़ी एवं टीटोई निवासी भावेश पुत्र चंदूलाल गमेती को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि डूंगरपुर में 2 ओर गुजरात मे 4 चेन स्नेचिंग की वारदात करना कबूल किया है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button