मौलाना नजीरुल अकरम साहब मुरादाबाद वालो के 42 वे उर्स के मुबारक मोके पर एम एम बी ग्रुप ने किया राशन वितरण!

डिवीजन ब्यूरो रिपोर्ट / उदयपुर

डूंगरपुर। वागड़वासियो के सुख-दुःख का साथी एमबी ग्रुप डूंगरपुर के कार्यालय ए के मोटर्स गेरेज पर सभी समुदायों के 30 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल जी मीणा, उप
आधीक्षक मनोज जी सामरिया , असरार अहमद , शंकर यादव, सुरेश फलोजिया के सानिध्य में किया गया । प्रारम्भ में ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने अतिथियों का स्वागत कर ग्रुप के जनहित के कार्यो के बारे में बताया कि ग्रुप की ओर से सन 2007 से लगातार भामाशाह का सहयोग लेकर पीड़ित मानवता की सेवा की जा रही है । अभी तक ग्रुप के द्वारा सभी समुदायों के 12500 परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका है, समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है , पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण , कपड़े की थैलिया का वितरण, मास्क वितरण , सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम आदि कई कार्य ग्रुप के द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के किये जाते है । आज राशन वितरण के साथ कपड़े की थैलिया व मास्क वितरण किया गया । मुख्य अतिथि अनिल जी मीणा ने ग्रुप के कार्यो की प्रशंसा करते हुए नवम्बर माह में उनके सहयोग से एक राशन वितरण कार्यक्रम की घोषणा की । ग्रुप की ओर से भामाशाह मुस्तालि दादू, पंकज जैन, संजय सुथार , असलम शेर खां, इकराम मोहम्मद मकरानी, नजिर मोहम्मद मकरानी, सहजाद मकरानी का आभार व्यक्त किया गया ।
इस अवसर अब्दुल हाफिज मकरानी,सदीप सेठिया,हाजी अब्दुल गफ्फार, दक्ष शाह, बाबूलाल प्रजापत , देवेंद्र सुथार, सुरेश नाई , असलम मुल्तानी, फरदीन, इरशाद मकरानी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.