
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत वर्तमान में रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021 22 के लिए प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवास निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन के निष्पादन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन के निष्पादन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के संबंध में निर्देश दिए।
इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना, जल जीवन मिशन, आंगनबाड़ी निर्माण सहित अन्य योजनाओं के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button